अंतरराष्ट्रीय

ज़ेलेंस्की का आरोप, 'नागरिक ठिकानों पर हमले कर दहशत फ़ैला रहा है रूस'
17-Oct-2025 8:46 AM
ज़ेलेंस्की का आरोप, 'नागरिक ठिकानों पर हमले कर दहशत फ़ैला रहा है रूस'

@ZELENSKYYUA


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के लिए कुछ भी नहीं बदला है और वह अब भी यूक्रेन में लोगों की ज़िंदगी में दहशत फ़ैला रहा है.

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ कई सारे ड्रोन से क्रिवी रीह पर हमला किया, जिससे आम लोगों के ठिकानों को नुक़सान पहुंचा. आसमान में और भी कई हमलावर ड्रोन देखे गए. मिसाइलें भी दिखाई दीं. दरअसल, पिछले कई हफ्तों में एक भी रात ऐसी नहीं गुज़री जब रूस ने यूक्रेन पर हमला नहीं किया हो.”

ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस को युद्ध रोकने पर तभी मजबूर किया जा सकेगा जब उसके पास युद्ध लड़ने की क्षमता नहीं रह जाएगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लगातार ऐसी ही बात करते रहे हैं कि कुछ देश रूस का कच्चा तेल ख़रीद रहे हैं और परोक्ष तौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद कर रहे हैं.

ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वो रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म होते देखना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कई बार रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी बात की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट