अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए दोहा में होगी बातचीत
17-Oct-2025 8:44 AM
अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए दोहा में होगी बातचीत

अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच चल रहे संघर्ष के मुद्दे पर क़तर की राजधानी दोहा में शुक्रवार को बातचीत होगी.

तालिबान के सोशल मीडिया अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक़, रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद के नेतृत्व में अफ़ग़ानिस्तान के इस्लामिक अमीरात का एक प्रतिनिधिमंडल और पाकिस्तान के कई खुफ़िया और सुरक्षा अधिकारी शुक्रवार को दोहा में बातचीत करेंगे.

हालांकि पाकिस्तान ने अब तक इस मामले पर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अपने कैबिनेट को संबोधित करते हुए कहा है कि क़तर ने इसकी पेशकश की है.

दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक ज़िले में पाकिस्तानी सैनिकों और तालिबान सरकारी बलों के बीच झड़पें हुई हैं.

सीमावर्ती इलाक़े में बीते कुछ दिनों में हुई झड़पों में दोनों पक्षों के कई लोगों की जान भी गई है और कई लोग घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट