अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, कम से कम 16 लोगों की मौत
15-Oct-2025 8:46 AM
बांग्लादेश में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, कम से कम 16 लोगों की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारियों का कहना है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

दमकल विभाग ने बताया कि अब तक मिले 16 शव इतने जल चुके हैं कि इनकी पहचान करना मुश्किल है.

चार मंज़िला इमारत में आग लगने के बाद दमकलकर्मियों को इसे काबू में करने में तीन घंटे से ज़्यादा समय लगा. आग पास के एक केमिकल गोदाम तक भी फैल गई, जहां से रात तक लपटें उठती रहीं.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मंगलवार रात 9 बजे (स्थानीय समय) तक गोदाम में लगी आग पूरी तरह नहीं बुझी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट