अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत
12-Oct-2025 8:45 AM
अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत

अमेरिका के मिसीसिपी राज्य में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर है.

अमेरिका में बीबीसी के पार्टनर सीबीएस से शहर के मेयर जॉन ली ने बताया कि राज्य की राजधानी जैकसन से 120 किलोमीटर उत्तर पूर्व के लेलैंड की मुख्य सड़क पर आधी रात को गोलीबारी हुई है.

उन्होंने बताया कि चार घायलों को एयरलिफ़्ट कर अस्पताल ले जाया गया है. अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है.

शुक्रवार का दिन बीते शुक्रवार के मुक़ाबले लेलैंड काफ़ी व्यस्त था क्योंकि स्थानीय हाई स्कूल में एक फ़ुटबॉल का मैच खेला जा रहा था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट