अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप को अमेरिकी कोर्ट से झटका, सुनाया यह फ़ैसला
12-Oct-2025 8:40 AM
ट्रंप को अमेरिकी कोर्ट से झटका, सुनाया यह फ़ैसला

अमेरिका की एक संघीय अपील कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन इलिनोइस में नेशनल गार्ड तैनात नहीं कर सकता है.

शिकागो स्थित अमेरिकी अपील कोर्ट की सातवीं सर्किट बेंच ने यह भी कहा है कि फिलहाल यह बल संघीय नियंत्रण में बना रह सकता है.

यह फै़सला निचली अदालत के उस आदेश को आंशिक रूप से बरकरार रखता है, जिसमें शिकागो क्षेत्र में नेशनल गार्ड्स की तैनाती को रोक दिया गया था.

अदालत ने कहा था कि ऐसी तैनाती "नागरिक अशांति को बढ़ावा दे सकती है" और "आग में घी डालने जैसा काम करेगी".

ट्रंप इससे पहले लॉस एंजेलिस, वॉशिंगटन डीसी और ओरेगन के पोर्टलैंड जैसे डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले शहरों में नेशनल गार्ड्स भेज चुके हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट