अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर हमला, चार लोग घायल
11-Oct-2025 9:11 AM
पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर हमला, चार लोग घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रबवाह शहर में स्थित एक अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर शुक्रवार को हुए हमले में कम से कम चार लोग घायल हो गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर मारा गया.

अहमदिया समुदाय के प्रवक्ता के अनुसार, रबवाह के गोल बाज़ार क्षेत्र में स्थित ‘बैत अल-महदी’ इबादतगाह पर उस समय हमला हुआ, जब समुदाय के सदस्य इबादत कर रहे थे.

समुदाय के अनुसार, हथियारबंद व्यक्ति ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की, लेकिन वहां सुरक्षा के लिए तैनात स्वयंसेवकों ने उसे रोक लिया. मुठभेड़ के दौरान चार लोग घायल हुए.

चिनिओट के चेनाब नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बीबीसी उर्दू को बताया कि घटना के समय इबादतगाह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. तभी एक वाहन में सवार चार लोग पहुंचे, जिनमें से एक ने उतरकर गोलीबारी शुरू कर दी.

अधिकारी के मुताबिक़, अहमदिया समुदाय के स्वयंसेवकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक हमलावर मारा गया, जबकि उसके तीन साथी भाग निकले.

डीपीओ चिनिओट अब्दुल्ला अहमद ने पुष्टि की कि "अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर हमले को नाकाम कर दिया गया है और हमलावर को मार गिराया गया है."

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि गोल बाज़ार और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. प्रवेश और निकास मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट