अंतरराष्ट्रीय

मेलानिया ट्रंप ने बताया, 'यूक्रेनी बच्चों पर मेरे पत्र का जवाब पुतिन ने दिया'
11-Oct-2025 9:09 AM
मेलानिया ट्रंप ने बताया, 'यूक्रेनी बच्चों पर मेरे पत्र का जवाब पुतिन ने दिया'

अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनके उस पत्र का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध से प्रभावित बच्चों की स्थिति पर चिंता जताई थी.

मेलानिया ने कहा, “पुतिन के साथ खुले संवाद के बाद कई यूक्रेनी बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया गया है.”

उन्होंने बताया कि यह पत्र अगस्त में पुतिन की अलास्का यात्रा के दौरान उन्हें व्यक्तिगत रूप से सौंपा गया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर इस पत्र के कुछ अंश साझा करते हुए लिखा, “मेलानिया का यह कदम मानवता के लिए एक मिसाल है.”

रूसी अधिकारियों की ओर से इस बयान पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यूक्रेनी सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने पहले रूस पर हज़ारों यूक्रेनी बच्चों को जबरन ले जाने के आरोप लगाए थे. लेकिन रूस ने इस आरोप से इनकार किया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट