अंतरराष्ट्रीय
-पॉल किर्बी
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सेबेस्टियन लेकोर्नू को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर वापसी करने को कहा है. लेकोर्नू ने चार दिन पहले ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया है.
मैक्रों ने शुक्रवार को सभी मुख्य दलों के साथ बैठक के कुछ घंटों बाद इसकी घोषणा की. इस बैठक में अति दक्षिणपंथी और अति वामपंथी नेताओं को छोड़कर अन्य सभी दल शामिल थे.
हालांकि, लेकोर्नू की वापसी चौंकाने वाली है क्योंकि दो दिन पहले ही उन्होंने नेशनल टीवी पर कहा कि वह "नौकरी के पीछे नहीं भाग रहे थे" और उनका "मिशन पूरा हो चुका है".
यह भी तय नहीं है कि वह सरकार बना पाएंगे या नहीं. लेकिन उन्हें ज़मीनी स्तर पर काम करना होगा. नए प्रधानमंत्री के पास अगले साल का बजट संसद में पेश करने के लिए सोमवार तक का समय है.
इस हफ़्ते फ़्रांस की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिली. लेकोर्नू ने फ्रांस के प्रधानमंत्री का पद संभालने के 26 दिन बाद ही इस्तीफ़ा दे दिया था.
फ्रांस्वा बेयरू की सरकार गिरने के बाद लेकोर्नू ने फ्रांस के प्रधानमंत्री का पद संभाला था. बीते दो सालों में लेकोर्नू फ़्रांस के पांचवें प्रधानमंत्री हैं.


