अंतरराष्ट्रीय

फिलीपींस में 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी
10-Oct-2025 9:13 AM
फिलीपींस में 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी

PTV DAVAO


फिलीपींस के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह मिंडानाओ क्षेत्र में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद 'विनाशकारी' सुनामी की चेतावनी जारी की है.

अधिकारियों के मुताबिक़, फिलीपींस के तटीय इलाक़ों में तीन मीटर (10 फ़ीट) ऊंची सुनामी की लहरें आने की आशंका है.

इस बीच भूकंप के केंद्र मिंडानाओ क्षेत्र से 300 किलोमीटर दूर इंडोनेशिया में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. यह चेतावनी इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी और पापुआ क्षेत्र के लिए जारी की गई है.

फिलीपींस के अधिकारियों के मुताबिक़, सुनामी की शुरुआती लहरें स्थानीय समयानुसार 11:43 बजे आने की आशंका है.

ज्वालामुखी और भूकंप से जुड़े संस्थान ने तटीय इलाक़ों में रहने वाले लोगों से "तुरंत ऊंची जगहों पर चले जाने" के लिए कहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट