अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की भारत और पाकिस्तान से अपील, कहा- सैन्य संयम बरतें
07-May-2025 8:52 AM
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की भारत और पाकिस्तान से अपील, कहा- सैन्य संयम बरतें

भारत सरकार ने बयान जारी कर पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर मिसाइल हमला करने की जानकारी दी है. इस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि गुटेरेस नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर बहुत चिंतित हैं.

एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक ने कहा, "वह (एंटोनियो गुटेरेस) दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील करते हैं. दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती."

इससे पहले 5 मई को गुटेरेस ने एक्स पर पोस्ट किया था, "भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई सालों में सबसे ज़्यादा है. मैं 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट