अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली आज फिर करेगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
06-May-2025 9:27 AM
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली आज फिर करेगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली मंगलवार, 6 मई को सुबह 11 बजे फिर बैठक करेगी. इस बैठक में पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा, भारत की ओर से सिंधु जल संधि के निलंबन से जुड़ी घोषणा से बनी स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी.

इससे पहले, सोमवार को आयोजित सत्र में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने सभी तरह के आतंकवाद की निंदा की और इस बात पर ज़ोर दिया कि निर्दोष नागरिकों की हत्या पाकिस्तान के मूल्यों के ख़िलाफ़ है.

वहीं सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी भारत-पाकिस्तान तनाव पर बंद कमरे में एक बैठक की. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस बैठक में राजदूतों ने संयम और बातचीत की अपील की.

सुरक्षा परिषद की ये बैठक क़रीब डेढ़ घंटे तक चली, हालांकि बैठक के बाद परिषद की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट