अंतरराष्ट्रीय

इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने ग़ज़ा पर 'क़ब्ज़ा' करने की योजना को मंज़ूरी दी
06-May-2025 8:37 AM
इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने ग़ज़ा पर 'क़ब्ज़ा' करने की योजना को मंज़ूरी दी

एक इसराइली अधिकारी के मुताबिक़ इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने हमास के ख़िलाफ़ अपने सैन्य हमले का विस्तार करने की योजना को मंज़ूरी दे दी है.

अधिकारी के मुताबिक़ इसमें ग़ज़ा पर 'कब्ज़ा' करना शामिल है.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि कैबिनेट ने हमास को नष्ट करने और उसके बाकी बंधकों को बचाने के लिए 'बलपूर्वक अभियान' चलाने का फैसला किया है.

नेतन्याहू ने कहा कि ग़ज़ा की 21 लाख आबादी को 'बचाने के लिए स्थानांतरित किया जाएगा.'

कैबिनेट ने प्राइवेट कंपनियों के ज़रिए मदद पहुंचाने की योजना को भी सैद्धांतिक रूप से मंज़ूरी दी है.

इससे दो महीने की नाकाबंदी ख़त्म होगी, जिसके बारे में संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि नाकाबंदी से ग़ज़ा में खाद्य की गंभीर कमी पैदा हो गई है (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट