अंतरराष्ट्रीय

रूस बोला- यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बाद मॉस्को के सभी एयरपोर्ट बंद किए गए
06-May-2025 8:35 AM
रूस बोला- यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बाद मॉस्को के सभी एयरपोर्ट बंद किए गए

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने लगातार दूसरी रात मॉस्को को निशाना बनाकर रातभर ड्रोन हमला किया.

रूस के एविएशन वॉचडॉग रोसावियात्सिया ने टेलीग्राम पर कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजधानी के सभी चार प्रमुख हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन ने सोशल मीडिया पर कहा कि कम से कम 19 यूक्रेनी ड्रोन 'अलग-अलग दिशाओं से' शहर में पहुंचने से पहले ही नष्ट हो गए थे.

उन्होंने कहा कि नष्ट हुए ड्रोन का कुछ मलबा शहर में आने वाले प्रमुख राजमार्गों में से एक पर गिरा था, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

यूक्रेन ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन यूक्रेन के शहर खारकिएव के मेयर ने कहा कि रूस ने रातभर शहर में और साथ ही कीएव क्षेत्र में भी ड्रोन हमले किए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट