अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अल्काट्राज़ जेल को फिर से खोलने और उसका विस्तार करने की घोषणा की है.
रविवार को अपने ट्रुथ सोशल साइट पर ट्रंप ने लिखा, "लंबे समय से अमेरिका क्रूर, हिंसक और बार-बार अपराध करने वाले अपराधियों से त्रस्त रहा है."
ट्रंप ने कारागार ब्यूरो के साथ न्याय विभाग, एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी को ये जेल दोबारा खोलने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि 'अमेरिका के सबसे क्रूर और हिंसक अपराधियों' के लिए वो अल्काट्राज़ जेल को खोलने का निर्देश दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अल्काट्राज़ का दोबारा खुलना "क़ानून, व्यवस्था और न्याय का प्रतीक" होगा.
अल्काट्राज़ जेल एक द्वीप पर स्थित है. इसे दुनिया की सबसे ख़तरनाक जेल माना जाता है, जिसे 1963 में बंद कर दिया गया था.
अल्काट्राज़ द्वीप वर्तमान में एक पर्यटक स्थल के रूप में चल रहा है. यह सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन गेट ब्रिज के पास स्थित है. (bbc.com/hindi)