अंतरराष्ट्रीय

इसराइली एयरपोर्ट के पास हुए हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले पर इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ हमला करने की चेतावनी दी है.
नेतन्याहू ने कहा, "हमने पूर्व में हमला किया है. हम भविष्य में भी हमला कर सकते हैं."
हूती विद्रोहियों की यमन से दागी गई एक मिसाइल रविवार सुबह इसराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के मेन टर्मिनल के पास गिरी.
इसराइली मीडिया के मुताबिक ब्लास्ट की वजह से चार लोग घायल हुए हैं. वहीं उसी दौरान दो लोग शेल्टर लेने की कोशिश में घायल हुए.
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने टेलीविज़न पर दिए बयान में कहा कि, "इसराइली एयरपोर्ट अब हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है."
एयरपोर्ट फिलहाल दोबारा चालू हो गया है. लेकिन मिसाइल हमले की वजह से कई फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.