अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया, क्या है मक़सद
04-May-2025 11:28 AM
पाकिस्तान ने नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया, क्या है मक़सद

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने सोमवार 5 मई 2025 को शाम 5 बजे नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया है.

राष्ट्रपति ज़रदारी ने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा 1 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है.

यह सत्र वर्तमान नेशनल असेंबली का 16वां सत्र होगा.

इससे पहले शनिवार को रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ की अध्यक्षता में एक परामर्श बैठक हुई. इस बैठक में यह फ़ैसला लिया गया कि सोमवार को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें भारत की संभावित आक्रामकता और कार्रवाइयों की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

पिछले महीने के अंत में, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने नेशनल असेंबली में भारत की हालिया आक्रामकता और एकतरफा कार्रवाइयों की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया था जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे.

इस हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट