अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने हाल में हुए चुनाव के बाद शुक्रवार को पहली प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने मध्य वर्ग को कर में छूट देने की घोषणा कर दी. यह छूट 1 जुलाई से लागू हो जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कनाडाई दंत चिकित्सा देखभाल योजना का विस्तार करेंगे और 1 मिलियन कनाडाई डॉलर से कम मूल्य के नए घरों पर वस्तु एवं सेवा कर में कटौती करेंगे.
उन्होंने कहा, "देश के दक्षिणी पड़ोसी अमेरिका के साथ पुराने रिश्ते खत्म हो गए हैं. ऐसे में हमारे सामने सवाल है कि अब हम कैसे आगे बढ़ेंगे? सवाल ये भी है कि फ्रांस, यूरोप, संयुक्त राष्ट्र, जापान, यूक्रेन और अन्य देशों के साथ संबंधों को कैसे बनाए रखेंगे?"
कार्नी ने कहा कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए मंगलवार को वाशिंगटन डीसी जा रहे हैं.
इस मुलाकात में वो ट्रंप से टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे.
कार्नी ने कहा कि जब वह ट्रंप से मिलेंगे तो वो कही बात का दिखावा नहीं करेंगे और कनाडा के हित के लिए लड़ेंगे.
इससे पहले उन्होंने कनाडा के लोकतंत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि कनाडाई लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ भी अपनी आवाज बुलंद की और यहां का लोकतंत्र 'जीवंत' है. (bbc.com/hindi)