अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ़ की घोषणा के बाद कई देशों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ़ क्रिस्टर्सन ने कहा, “हम बढ़ते ट्रेड में रुकावट नहीं चाहते हैं. हम ट्रेड युद्ध नहीं चाहते हैं. हम अमेरिका के साथ व्यापार और सहयोग के रास्ते पर लौटना चाहते हैं, ताकि दोनों देशों के लोग बेहतर जीवन जी सकें.”
वहीं दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने वैश्विक व्यापार युद्ध की वास्तविकता को स्वीकार करते हुए कहा कि सरकार को इस व्यापार संकट से निपटने के लिए अपनी सभी क्षमताओं का उपयोग करना चाहिए.
कोलंबिया की विदेश मंत्री लौरा साराबिया ने कहा कि हम इस पर गौर कर रहे हैं कि ताकि देश के उद्योग और निर्यातकों की सुरक्षा की जा सकें.
ब्राज़ील की सरकार ने अमेरिका की ओर से लगाए ट्रैरिफ़ पर एक बयान जारी किया है.
उन्होंने जारी बयान में कहा कि वह द्विपक्षीय व्यापार में पारस्परिकता सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित कदमों का मूल्यांकन कर रहे हैं, जिसमें विश्व व्यापार संगठन का सहारा लेना भी शामिल है, ताकि वैध राष्ट्रीय हितों की रक्षा की जा सके.
अमेरिका ने दक्षिण कोरिया पर 25 फ़ीसदी, कोलांबिया और ब्राज़ील पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है.
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि टैरिफ 'अप्रत्याशित नहीं' हैं, लेकिन वे 'पूरी तरह से अनुचित' हैं.
उन्होंने कहा, "टैरिफ की घोषणा का कोई तर्क नहीं है. ये ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच की साझेदारी के ख़िलाफ़ हैं. यह किसी दोस्त का काम नहीं है." (bbc.com/hindi)