अंतरराष्ट्रीय
इसराइल ने कहा- सभी 200 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया गया
26-Jan-2025 9:14 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल प्रीज़न सर्विस ने कहा है कि आज रिहा होने वाले सभी 200 फ़लस्तीनी क़ैदियों को उन्होंने छोड़ दिया है.
ग़ज़ा में संघर्ष विराम समझौते के तहत ये दूसरी बार हमास की कैद में रहे इसराइली बंधकों और इसराइली जेलों में बंद फ़लस्तीनी क़ैदियों की अदला-बदली हो रही है.
इससे पहले हमास ने इसराइल की चार महिला बंधकों को छोड़ा था. ये चारों इसराइली सैनिक हैं.
समाचार एजेंसी एएफ़पी और रॉयटर्स के अनुसार, इसराइल प्रीज़न सर्विस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "जेल में ज़रूरी गतिविधियों के पूरा होने और प्रशासन से मंज़ूरी मिलने के बाद ओफ़र और ज़ियॉट जेल से सभी आतंकवादियों को रिहा कर दिया गया है." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे