अंतरराष्ट्रीय
इसराइल ने हमास पर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया
26-Jan-2025 8:40 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-रुश्दी अबूअलूफ़
ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है. दरअसल, इसराइल ने हमास पर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
इसके बाद, हज़ारों विस्थापित फ़लस्तीनियों को ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में अपने घरों पर जाने से रोक दिया गया है. इसराइल ने मुख्य सड़क को ब्लॉक कर दिया है.
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब हमास ने इसराइल की चार महिला सैनिकों को छोड़ा और इसके बदले में इसराइल ने 200 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा कर दिया.
मगर, इसराइल की सरकार ने कहा कि ग़ज़ा के लोगों को उत्तर में जाने की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक इसराइली नागरिक अर्बल येहूद को रिहा नहीं किया जाएगा.
हमास ने कहा है कि वह ज़िंदा हैं और उनको अगले सप्ताह रिहा किया जाएगा.
समझौते के अनुसार, हमास को सैनिकों से पहले नागरिकों को रिहा करना था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे