अंतरराष्ट्रीय
इसराइल और हमास ने युद्ध विराम समझौते पर क्या कहा?
16-Jan-2025 8:40 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल और हमास के बीच समझौते पर दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया आ गई है.
हमास के मुख्य वार्ताकार ख़लील अल-हय्या ने कहा, "समूह युद्ध के दौरान ग़ज़ा में हुई पीड़ा के लिए इसराइल को माफ़ नहीं करेगा".
"सभी पीड़ितों की ओर से खून की हर बूंद के लिए और दर्द के हर आंसू के लिए हम कहते हैं कि नहीं भूलेंगे."
उन्होंने कहा कि इसराइल क्षेत्र में अपने सैन्य अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने में विफल रहा है.
वहीं इसराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और वार्ता के उनकी टीम के 'इस समझौते को अंतिम रूप देने के प्रयासों' का वो समर्थन करते हैं.
उन्होंने कैबिनेट और सरकार से इसे स्वीकार करने का आह्वान किया.
इसराइली कैबिनेट को वोट के ज़रिए समझौते को मंजूदी देनी है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे