अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन का रूस पर 'अब तक का सबसे बड़ा हमला', रूस ने कहा जल्दी होगी जवाबी कार्रवाई
15-Jan-2025 8:39 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस में कई ठिकानों पर हमला किया और ये युद्ध के बाद से अब तक का 'सबसे बड़ा' हमला है.
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के अनुसार, कई क्षेत्रों में गोला बारूद डिपो और रासायनिक संयंत्रों को निशाना बनाया गया. इनमें से कुछ सीमा से सैकड़ों किलोमीटर दूर थे.
यूक्रेन की ख़ुफ़िया एजेंसी ने बीबीसी को बताया है कि ये हमला रूसी क्षमताओं के लिए 'दर्दनाक झटका' है.
लेकिन रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन की ओर से दागी गईं एटीएसीएमएस मिसाइलों और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल को मार गिराया है.
रूस ने ये भी कहा है कि वो इस हमले का जवाब देगा.
यूक्रेन के हमले के कारण रूस के दक्षिण पश्चिम शहर सारातोव में स्कूलों को बंद कर दिया गया.a
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे