अंतरराष्ट्रीय

लॉस एंजेलिस में लगी आग किन इलाक़ों में कितनी फैली
13-Jan-2025 8:58 AM
लॉस एंजेलिस में लगी आग किन इलाक़ों में कितनी फैली

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है.

आग के कारण अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिन इलाक़ों में आग अभी भी फैली है उनमें पैलिसेड्स, इटन और हर्स्ट शामिल हैं. अब से कुछ देर पहले कैलिफ़ोर्निया फ़ायर विभाग ने जानकारी दी कि केनेथ में लगी आग पर 100 फ़ीसदी काबू पा लिया गया है.

इस बीच जानें कि अभी तक क्या-क्या हुआ?

  • अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इटन में लगी आग से 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि पैलिसेड्स में लगी आग से अन्य पांच लोगों की मौत हुई है.
  • आग से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में पैलिसेड्स पहले नंबर पर है. यहां पर लगी आग 23 एकड़ से अधिक में फैली हुई और सिर्फ 11 प्रतिशत हिस्सों पर ही काबू पाया जा सका है.
  • कैनेथ में आग पर 100 फीसदी काबू पा लिया गया है. यहां पर गुरुवार को आग लगी थी जो कि 1,052 एकड़ में फैली हुई है. हालांकि आग पर 100 प्रतिशत काबू पाने का मतलब ये नहीं है कि उसे पूरी तरीके से बुझा दिया गया है. इसका मतलब है कि आग की लपटों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है.
  • हर्स्ट में लगी आग 799 एकड़ में फैली हुई है और यहां 76 फ़ीसदी आग पर काबू पा लिया गया है. हर्स्ट में आग मंगलवार को लगी थी.
  • नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि जिन तेज़ सेंटा एना हवाओं की वजह से आग भड़की थी, ये हवाएं फिर तेज़ हो सकती हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट