अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा: युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर जो बाइडन ने नेतन्याहू से की बात
13-Jan-2025 8:56 AM
ग़ज़ा: युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर जो बाइडन ने नेतन्याहू से की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ग़ज़ा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही बातचीत के बारे में इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से बात की है.

यह बातचीत डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले किसी समझौते तक पहुंचने के आखिरी प्रयासों का हिस्सा है.

व्हाइट हाउस के मुताबिक फोन पर बातचीत के दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई और तत्काल युद्धविराम पर जोर दिया है.

राष्ट्रपति बाइडन ने ग़ज़ा में मानवीय सहायता बढ़ाने की ज़रूरतों पर भी बात की है.

यह बातचीत नेतन्याहू के उस बयान के बाद हुई है, जिसमें नेतन्याहू ने कहा था कि वह बातचीत के लिए एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल को क़तर भेज रहे हैं.

शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व के दूत ने ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक समझौते पर पहुंचने के मक़सद से प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी.

डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि उनके राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचने से पहले अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो ‘तबाही मच जाएगी’. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट