अंतरराष्ट्रीय

-लुसी क्लार्क-बिलिंग्स और सारा रेन्सफ़र्ड
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि यूक्रेन के सैनिकों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में उत्तर कोरिया के दो घायल सैनिकों को युद्ध बंदी के तौर पर पकड़ा है.
ज़ेलेंस्की के मुताबिक़ दोनों सैनिकों को "ज़रूरी मेडिकल सहायता" दी जा रही है. इन दोनों को राजधानी कीएव में सेक्योरिटी सर्विस ऑफ़ यूक्रेन (एसबीयू) की कस्टडी में रखा गया है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वो उत्तर कोरिया के सैनिकों को पकड़ने के लिए यूक्रेनी पैराट्रूपर्स और स्पेशल ऑपरेशन फ़ोर्सेज़ के सैनिकों के प्रति "आभारी" हैं.
उन्होंने कहा कि यह "आसान काम नहीं था".
ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि रूसी और उत्तर कोरियाई सैनिक आमतौर पर घायल उत्तरी कोरियाई लोगों को मार देते हैं, जिससे कि "यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध में उत्तर कोरिया की भागीदारी के किसी भी सबूत को मिटाया जा सके."
यूक्रेन की ख़ुफ़िया सेवा ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को 9 जनवरी को पकड़ा गया और उन्हें तत्काल "जेनेवा कन्वेंशन के तहत निर्धारित ज़रूरी मेडिकल सुविधा दी गई", जिसके बाद उन्हें कीएव लाया गया. (bbc.com/hindi)