अंतरराष्ट्रीय

ZYADNA FAMILY
-डेविड ग्रिटेन
इसराइली सेना ने कहा है कि उसके सैनिकों को ग़ज़ा में एक बद्दू अरब बंधक का शव मिला है.
साथ ही इसराइली सेना ने ये भी कहा है कि उन्हें ऐसे सबूत मिले हैं जिससे यह पता चलता है कि एक अन्य व्यक्ति की भी हत्या हुई होगी.
53 साल के यूसुफ़ ज़्यादना का शव मंगलवार को दक्षिणी रफ़ाह इलाक़े की एक टनल से बरामद किया गया.
इसराइली सेना को यूसुफ़ के बेटे हमज़ा (22) के बारे में जो "जानकारी मिली है उससे चिंताएं बढ़ती" हैं.
यूसुफ़ और उनके बेटे को 7 अक्तूबर 2023 को दक्षिणी इसराइल पर हमले के दौरान हमास के बंदूकधारियों ने बंधक बना लिया था.
हमज़ा के दो भाई-बहन, आइशा और बिलाल को भी उनके साथ किबुत्ज़ फ़ार्म से बंधक बना लिया गया था.
लेकिन नवंबर 2023 में एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान 105 बंधकों को रिहा कर दिया गया था, जिनमें ये दोनों भी शामिल थे.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन ने नेतन्याहू इस ख़बर पर दुख व्यक्त किया है. (bbc.com/hindi)