अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन ने कहा- रूसी गोलाबारी में 13 नागरिकों की मौत
09-Jan-2025 9:47 AM
यूक्रेन ने कहा- रूसी गोलाबारी में 13 नागरिकों की मौत

-जारोस्लव ल्युकिव

यूक्रेन के दक्षिणी शहर ज़ापोरिज़्ज़िया के अधिकारियों के मुताबिक़ रूसी गोलाबारी में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है और 32 लोग घायल हैं.

क्षेत्रीय प्रमुख इवान फ़ेडोरोव ने बताया, "रूस ने दोपहर में शहर पर हमला किया. दो गाइडेड एरिअल बम रिहायशी इमारतों पर गिरे."

सामने आए फुटेज में एक इमारत में आग लगी हुई और कुछ गाड़ियों को जलता हुआ देखा गया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अपने सहयोगियों से अपील की है कि वो रूस पर "उसके आतंकवाद" के लिए दबाव बनाएं.

रूसी सेना ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

जिस इलाक़े में बमबारी हुई, उसके बाहर से एक वीडियो संदेश में फ़ेडोरोव ने कहा कि बुधवार को शाम करीब चार बजे (यूक्रेन के समयानुसार) रूस ने बमबारी शुरू की.

उन्होंने कहा कि दो गाइडेड बमों से रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया गया. इससे पहले उन्होंने बताया था कि 'दो औद्यौगिक इकाइयों' को निशाना बनाया गया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट