अंतरराष्ट्रीय
नाइजीरिया में झड़प में छह सैनिक और 34 चरमपंथी विद्रोही मारे गए: सेना
09-Jan-2025 9:28 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अबुजा, 8 जनवरी। नाइजीरिया के उत्तरपूर्व बोर्नो प्रांत में हुई झड़प में कम से कम छह सैनिक और 34 इस्लामी चरमपंथी मारे गए। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नाइजीरियाई सैन्य प्रवक्ता एडवर्ड बुबा ने एक बयान में कहा कि विद्रोही मोटरसाइकिलों और बंदूक लगे वाहन पर सवार होकर आए और सैनिकों पर अचानक हमला कर दिया।
चरमपंथी समूह बोको हराम ने 2009 में शरिया कानून की अपनी व्याख्या को लागू करने के लिए विद्रोह शुरू किया था तबसे बोर्नो नाइजीरिया में चरमपंथी हिंसा का केंद्र बना हुआ है।
बुबा ने बताया कि सैनिकों ने हमले का मुकाबला किया जिससे एक मुठभेड़ शुरू हो गई। बूबा ने कहा कि यह ताजा हमला रविवार को डम्बोआ परिषद क्षेत्र के सबोन गारी गांव में हुआ।
इस हमले को नाइजीरियाई सेना के लिए एक झटका माना जा रहा है। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे