अंतरराष्ट्रीय

फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने मस्क पर साधा निशाना, नाम लिए बिना लगाया ये बड़ा आरोप
07-Jan-2025 9:15 AM
फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने मस्क पर साधा निशाना, नाम लिए बिना लगाया ये बड़ा आरोप

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी दुनिया के सबसे अमीर शख़्स और टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क की आलोचना करने वाले नेताओं में शामिल हो गए हैं.

उन्होंने कहा, ''दस साल पहले किसने ये सोचा होगा कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्कों में से एक के मालिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियावादी आंदोलन का समर्थन करेंगे और जर्मनी समेत कई देशों के चुनावों में सीधे दखल देंगे.''

अलग-अलग देशों में फ़्रांस के राजदूतों को संबोधित करते हुए मैक्रों ने मस्क का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने कई देशों में चुनावों में उनके दखल देने की बात कही.

मैक्रों के मस्क से अच्छे संबंध रहे हैं. हाल में नोट्रेडम कैथेड्रल को दोबारा खोले जाने के मौके पर उन्होंने मस्क को आमंत्रित किया था.

इससे पहले जर्मनी सरकार के एक प्रवक्ता ने मस्क का नाम लेकर कहा था कि वोटरों पर मस्क का सीमित असर है. उन्होंने कहा, ''सामान्य, समझदार और सभ्य लोग इस देश में ज्यादा हैं.''

जर्मनी में अगले महीने जर्मनी में मध्यावधि संघीय चुनाव में होंगे.

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने एलन मस्क के ब्रिटिश सरकार पर किए गए हमलों का जवाब दिया था.

पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने एलन मस्क का नाम लिए बिना मंत्री जेस फिलिप्स का बचाव किया.

उन्होंने कहा कि जेस ने अपने आलोचकों के मुकाबले पीड़ितों के लिए हज़ार गुना ज़्यादा काम किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट