अंतरराष्ट्रीय

रूसी अख़बार ने कहा, यूक्रेन के ड्रोन हमले में पत्रकार की मौत
06-Jan-2025 9:20 AM
रूसी अख़बार ने कहा, यूक्रेन के ड्रोन हमले में पत्रकार की मौत

जॉर्ज राइट

रूस के सरकारी अख़बार इज़्वेस्तिया ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के कब्ज़े वाले शहर दोनेत्स्क के पास यूक्रेन के एक ड्रोन हमले में उसके एक फ्रीलांस पत्रकार की मौत हुई है.

रूस ने यूक्रेनी सेना पर अलेक्ज़ेडर मार्तेम्यानोव को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि यूक्रेन ने इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

इज़्वेस्तिया ने कहा है कि मार्तेम्यानोव जिस सिविलियन कार पर सवार थे, उस पर उस समय हमला किया गया जब वह रूसी कब्ज़े वाले इलाके में एक हाईवे पर जा रही थी.

इस हमले में पांच अन्य मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं.

इज़्वेस्तिया ने क्या बताया?

इज़्वेस्तिया ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर कहा, "यूक्रेनी सेना ने एक सिविलियन कार पर हमला किया, जिसमें इज़्वेस्तिया के फ्रीलांस संवाददाता अलेक्ज़ेंडर मार्तेम्यानोव सवार थे."

अख़बार का दावा है कि "ये कार फ्रंटलाइन के काफी दूर थी."

रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी आरआईए ने कहा कि ये कार रूस के कब्ज़े वाले गोरलिव्का शहर में गोलाबारी की ख़बर को कवर करने के बाद लौट रही थी, तभी उस पर हमला हुआ.

एजेंसी ने कहा कि इस हमले में आरआईए के दो पत्रकार भी घायल हुए हैं.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने इस घटना को "जानबूझ कर की गई हत्या" करार दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट