अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में इस दशक के सबसे भीषण बर्फ़ीले तूफ़ान की आशंका के चलते प्रशासन तैयारी में जुट गया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान भारी बर्फ़बारी होगी और एक दशक में सबसे न्यूनतम तापमान होगा.
नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, यह तूफ़ान अमेरिका के बीचों-बीच शुरू हुआ है और अगले कुछ दिनों में यह पूर्व की ओर बढ़ेगा.
मिसिसिपी और फ़्लोरिडा समेत अमेरिका के कुछ हिस्से जहां भीषण ठंड नहीं पड़ती, वहां ठंड के हालात बिगड़ने की चेतावनी दी गई है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम ख़राब होने के पीछे ध्रुवीय भंवर (ठंडे हवा का क्षेत्र जो आर्कटिक के चारों ओर घूमता है) कारण है.
एक्यूवेदर फ़ोरकास्टर डीपाड्विन ने कहा, “इसकी वजह से 2011 के बाद अमेरिका में सबसे ठंडी जनवरी होने का अनुमान है.”
मौसम विभाग के अनुसार, “रविवार को केंद्रीय अमेरिका में जनजीवन आच्छा ख़ासा प्रभावित रहेगा और यातायात के लिए हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेंगे.” (bbc.com/hindi)