अंतरराष्ट्रीय

न्यू ऑर्लिन्स में ट्रक से लोगों को रौंदने के अभियुक्त को राष्ट्रपति बाइडन ने बताया आईएस से प्रभावित
02-Jan-2025 8:34 AM
न्यू ऑर्लिन्स में ट्रक से लोगों को रौंदने के अभियुक्त को राष्ट्रपति बाइडन ने बताया आईएस से प्रभावित

अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स के बॉर्बन स्ट्रीट पर एक ट्रक से लोगों को रौंदने के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमलावर के बारे में दावा किया है कि वह चरमपंथी संगठन आईएस से प्रभावति था.

बाइडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने उन्हें कहा कि अभियुक्त ने हमले से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए थे. इससे संकेत मिलता है कि वह आईएस से प्रभावित था और उसकी इच्छा 'लोगों की हत्या' करना था.

बाइडन ने कहा, "लास वेगास में साइबरट्रक में विस्फोट और न्यू ऑर्लिन्स में हुई घटना का आपस में कोई संबंध नहीं है."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि जांच एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि अभियुक्त के साथ कोई और भी मिला हुआ था कि नहीं.

मामले पर पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने जानबूझकर ट्रक को भीड़ में घुसा दिया और उसके बाद गाड़ी के अंदर से फ़ायरिंग भी शुरू कर दी. इसके बाद संदिग्ध ट्रक ड्राइवर पुलिस की गोली से मारा गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट