अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में भीड़ पर ट्रक चलाने वाले शख़्स की पहचान हुई, अब तक क्या-क्या पता चला?
02-Jan-2025 8:34 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट पर ट्रक से लोगों को रौंदने के मामले में 15 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमलावर को चरमपंथी संगठन आईएस से प्रभावित बताया है.
अब तक जो बातें पता हैं
- अमेरिकी जांच एंजेसी एफ़बीआई ने बताया कि अभियुक्त ड्राइवर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है और वो सैनिक रह चुके हैं. अभियुक्त टेक्सास का रहने वाला है.
- अमेरिकी नागरिक और ट्रक ड्राइवर शम्सुद्दीन जब्बार पुलिस की गोली से मारे गए हैं.
- अधिकारियों ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई और कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं.
- जांच एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि अभियुक्त के साथ साजिश में कोई और मिला हुआ था कि नहीं.
- एफ़बीआई ने बताया कि अभियुक्त के वाहन में चरमपंथी संगठन आईएस का झंडा मिला है. इसके अलावा हथियार भी बरामद किए हैं.
- अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि अभियुक्त ने हमला क्यों किया? इस पर जांच जारी है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे