अंतरराष्ट्रीय

पश्चिमी अफ़्रीकी देश आइवरी कोस्ट से होगी फ़्रांस के सैनिकों की वापसी, राष्ट्रपति ने किया एलान
01-Jan-2025 12:20 PM
पश्चिमी अफ़्रीकी देश आइवरी कोस्ट से होगी फ़्रांस के सैनिकों की वापसी, राष्ट्रपति ने किया एलान

आइवरी कोस्ट ने एलान किया कि फ़्रांस के सैनिक जल्द ही देश छोड़ देंगे. देश के राष्ट्रपति अलास्साने ओउटारा ने इसकी घोषणा की.

राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम देश के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण को दिखाता है. उन्होंने ये घोषणा नए साल के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए की.

दरअसल फ़्रांस के सैनिक दशकों से यहां मौजूद हैं.

पश्चिमी अफ़्रीकी देश आइवरी कोस्ट पर फ़्रांस के औपनिवेशिक शासन का अंत 1960 में हुआ था. लेकिन अभी भी वहां फ़्रांसीसी सैनिक मौजूद थे.

सेनेगल ने भी पिछले महीने घोषणा की थी कि फ़्रांस अपने सैन्य बेस उनके क्षेत्र में बंद करेगा. ये काम 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा.

मंत्री संजय निषाद के काफिले का वाहन पलटा, पांच घायल

बलिया (उप्र), एक जनवरी (भाषा)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजय निषाद के काफिले का एक वाहन पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसमें सवार चार महिला कार्यकर्ताओं सहित पांच कार्यकर्ता घायल हो गए। (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट