अंतरराष्ट्रीय

जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन, 1977 में बने थे अमेरिका के राष्ट्रपति
30-Dec-2024 8:30 AM
जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन, 1977 में बने थे अमेरिका के राष्ट्रपति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसकी जानकारी उनके फाउंडेशन कार्टर सेंटर ने दी.

जिमी कार्टर 1977 से 1981 तक अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे. जब उनका निधन हुआ तब उनकी उम्र 100 साल थी

सौ साल तक जीवित रहने के कारण कार्टर अमेरिका के इतिहास में सबसे लंबी उम्र तक जीवित रहने वाले पूर्व राष्ट्रपति बने हैं.

कार्टर सेंटर की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक़ जिमी कार्टर ने रविवार को जॉर्जिया स्थित अपने घर में परिवार के बीच आखिरी सांस ली.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनके निधन पर शोक जताया है.

एक बयान जारी करते हुए उन्होंने लिखा, "आज अमेरिका और दुनिया ने एक असाधारण नेता, राजनेता और मानवतावादी खो दिया है."

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

उन्होंने लिखा, "हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण समय पर जिमी ने राष्ट्रपति के रूप में चुनौतियों का सामना किया और अमेरिकी लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम किया."

"मेलानिया और मैं इस कठिन समय कार्टर परिवार और उनके प्रियजनों के लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. हम सभी से आग्रह करते हैं कि उन्हें अपने दिल और प्रार्थना में रखें.' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट