अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने पाकिस्तान पर हमले का दावा किया, बताया- जवाबी कार्रवाई
29-Dec-2024 9:19 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने जवाबी कार्रवाई के तौर पर पाकिस्तानी इलाके में हमले किए हैं.
उसने दावा किया है कि इस हमले में पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बल का कम से कम एक सैनिक मारा गया है और सात घायल हो गए हैं. यह कार्रवाई शनिवार को सुबह की गई.
अफ़ग़ानिस्तान के शहर खोस्त में हजारों लोग पाकिस्तान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते दिखे हैं.
ये विरोध प्रदर्शन इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान की ओर से अफ़गानिस्तान के सीमाई इलाकों पर हमले के विरोध में हो रहे हैं.
हमले के बाद तालिबानने कहा था कि पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा.
24 दिसंबर की रात अफ़ग़ानिस्तान के पकतीका के बरमल ज़िले में पाकिस्तानी हवाई हमले में 46 लोग मारे गए थे. इनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे