अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से टिक टॉक पर बैन लगाने में देरी करने को क्यों कहा?
29-Dec-2024 9:18 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक टॉक पर लगने वाले बैन को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से देरी के लिए अनुरोध किया है.
ट्रंप के वकील ने अदालत में शुक्रवार को एक क़ानूनी याचिका दाखिल की. जिसमें कहा गया कि ट्रंप टिक टॉक पर बैन लगाने का विरोध करते हैं और अपने पदभार ग्रहण करने के बाद राजनीतिक माध्यमों से इस मुद्दे को हल करना चाहते हैं.
आगामी दस जनवरी को अदालत में इस पर सुनवाई होगी जिसमें चीनी कंपनी बाइटडांस को टिक टॉक को एक अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा या 19 जनवरी को प्रतिबंध का सामना करना होगा.
अमेरिकी अधिकारियों और सांसदों ने बाइटडांस को चीनी सरकार से जुड़े होने का दावा किया था. हालांकि इस दावे को कंपनी नकार दिया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे