अंतरराष्ट्रीय

अज़रबैजान एयरलाइंस का कहना है कि 25 दिसंबर को कज़ाकिस्तान में उसका विमान बाहरी तकनीकी दखल की वजह से हादसे का शिकार हुआ था.
इस क्रैश में 38 लोगों की मौत हो गई जब एम्ब्रेयर विमान तेज गति से नीचे आया और अक्ताऊ हवाई अड्डे पर रनवे से 3 किमी पहले ही आग की लपटों में घिर गया .
विमान ने मूल रूप से दक्षिणी रूस के ग्रोज़नी हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश की थी.
रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि चेचेन्या की राजधानी में स्थिति बहुत जटिल थी और वहां हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था.
इस विमान क्रैश के बाद अज़रबैजान एयरलाइंस ने रूस के सात शहरों के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया है.
यूक्रेन के खुफिया निदेशालय के प्रमुख ने भी इस विमान क्रैश के लिए रूस को दोषी ठहराया है.
रिपोर्टरों के साथ एक टेलीफ़ोन ब्रीफ़िंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव से आरोपों के बारे में पूछा गया.
उन्होंने कहा, "मैं एक बार फिर दोहराता हूं, मैंने जो कुछ कहा है, उसमें मुझे और कुछ नहीं जोड़ना है. इस विमान दुर्घटना की जांच चल रही है और जब तक जांच के नतीजों से कोई निष्कर्ष नहीं निकल जाता, हम खुद को कोई आकलन देने का हकदार नहीं मानते और ऐसा नहीं करेंगे." (bbc.com/hindi)