अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ट्रूडो ने लिखा, “मनमोहन सिंह का निधन भारत और दुनिया के लिए एक क्षति है. सबसे लंबे समय तक काम करने वाले नेता के रूप में उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बदल दिया, लाखों लोगों को ग़रीबी से ऊपर उठाया और कनाडा समेत दुनिया के साथ मज़बूत रिश्ते क़ायम किए.”
डॉ. मनमोहन सिंह को प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार के रूप में जाना जाता है.
उनके निधन पर अमेरिका, रूस, फ़्रांस, श्रीलंका, मालदीव, अफ़ग़ानिस्तान समेत दुनिया के कई देशों के नेताओं ने शोक प्रकट किया है.
गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा. (bbc.com/hindi)