अंतरराष्ट्रीय
क्रिसमस डे पर रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "रूस के हर बड़े हमले की तैयारी में वक़्त लगता है. यह कभी भी बिना पूर्व योजना के नहीं होता. यह न केवल लक्ष्य का, बल्कि समय और तारीख़ का भी सचेत चुनाव है."
ज़ेलेंस्की ने कहा, "पुतिन ने जान-बूझकर हमले के लिए क्रिसमस को चुना. इससे ज़्यादा अमानवीय क्या हो सकता है? बैलिस्टिक समेत 70 से ज़्यादा मिसाइलों और 100 से ज़्यादा ड्रोन से हमले. उनका निशाना हमारे ऊर्जा संयंत्र हैं. वे यूक्रेन में अंधेरा फैलाने के लिए लड़ाई कर रहे हैं."
ज़ेलेंस्की ने बताया, "शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमारे सेना ने 50 से ज़्यादा मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है. दुर्भाग्य से कुछ जगह हमले हुए हैं जिससे कुछ क्षेत्रों में बिजली बाधित है. जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है."
ज़ेलेंस्की ने कहा, "जो मोर्चों पर तैनात हैं, जो हमारी रक्षा कर रहे हैं, जो भी अभी देश के लिए काम कर रहे हैं, उन सभी का शुक्रिया. रूस की आक्रामकता ना ही यूक्रेन के मनोबल को तोड़ पाएगी और ना ही हमारा क्रिसमस ख़राब कर पाएगी." (bbc.com/hindi)