अंतरराष्ट्रीय

मिसाइल प्रोग्राम से जुड़ी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद पाक पीएम का बयान, परमाणु कार्यक्रम से कोई समझौता नहीं
25-Dec-2024 8:52 AM
मिसाइल प्रोग्राम से जुड़ी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद पाक पीएम का बयान, परमाणु कार्यक्रम से कोई समझौता नहीं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर हाल ही में लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों पर कहा कि इसका कोई औचित्य नहीं है.

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का उद्देश्य पाकिस्तान की रक्षा करना है और इससे हम कोई समझौता नहीं करेंगे.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, " नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (एनडीसी) और अन्य पाकिस्तानी संस्थानों पर प्रतिबंध लगाना अनुचित है."

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं बल्कि 24 करोड़ लोगों का हैं. इससे कोई समझौता नहीं होगा."

हाल ही में बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से लैस लंबी दूरी तक मार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम से कथित तौर पर जुड़े चार संस्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इनमें इस मिसाइल प्रोग्राम की निगरानी करने वाला सरकारी संस्थान नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (एनडीसी) भी शामिल है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट