अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों पर लगी रोक हटाई गई
24-Dec-2024 7:03 PM
अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों पर लगी रोक हटाई गई

क्रिसमस से एक दिन पहले अमेरिका की सबसे बड़ी विमानन कंपनी 'अमेरिकन एयरलाइंस' की सभी उड़ानों को रोक दिया गया था. हालांकि, कुछ देर में ही ये रोक भी हटा दी गई.

एयरलाइन ने तकनीकी ख़ामी को इसकी वजह बताया था.

कंपनी ने कहा है कि वो जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की कोशिश कर रही है.

अमेरिका के उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी संदेश के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों के संचालन को देशभर में रोक दिया गया है. ये आदेश सभी हवाईअड्डों पर लागू है.

कुछ देर बाद अमेरिका उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि देशभर में अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों पर लगी रोक अब हटा दी गई है.

इससे पहले इसी साल जुलाई महीने में भी अमेरिकन एयरलाइंस के विमानों को उड़ान भरने से रोका गया था. उस समय साइबर सिक्योरिटी फ़र्म क्राउडस्ट्राइक की ओर से एक सॉफ़्टवेयर अपडेट के कारण आईटी क्रैश हुआ था और विमानों को उड़ान भरने से रोकना पड़ा. 

हालांकि, 19 जुलाई को हुई इस समस्या से डेल्टा एयरलाइंस भी प्रभावित हुई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट