अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के करीबी पर 'ड्रग्स और नाबालिग से यौन संबंध' समेत कई आरोप लगे
24-Dec-2024 8:35 AM
ट्रंप के करीबी पर 'ड्रग्स और नाबालिग से यौन संबंध' समेत कई आरोप लगे

पूर्व रिपब्लिकन कांग्रेसमैन मैट गेट्स पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान यौन संबंध और ड्रग्स पर हज़ारों डॉलर खर्च किए.

गेट्स पर ये आरोप हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट में लगाए गए हैं.

मैट गेट्स पर अवैध ड्रग्स समेत लगाए गए अन्य आरोपों की अब जांच की गई. गेट्स वही हैं, जिन्हें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल नामित किया था.

कमिटी को ऐसे सबूत भी मिले हैं कि 42 साल के गेट्स ने अपनी बहामास की 2018 की यात्रा के दौरान तय सीमा से अधिक मात्रा में तोहफे लिए थे.

हालांकि गेट्स खुद पर लगे इन आरोपों को हमेशा ही खारिज करते रहे हैं. 

इन विवादों को बीच उन्होंने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के तौर पर नामित होने के बाद अपना नाम वापस ले लिया था.

अमेरिकी कांग्रेस की एथिक्स रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, "इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि गेट्स ने वेश्यावृत्ति, नाबालिग के साथ यौन संबंध, अवैध ड्रग्स के इस्तेमाल और तोहफे स्वीकार कर सदन के नियमों और आचरण के अन्य मानकों का उल्लंघन किया है."

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017-2020 के बीच गेट्स ने 12 अलग-अलग महिलाओं को 90 हज़ार से अधिक डॉलर की पेमेंट की थी. इसे कमिटी संभावित रूप से यौन गतिविधि या ड्रग्स के इस्तेमाल से जोड़कर देख रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट