अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किए हवाई हमले
22-Dec-2024 8:38 AM
अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किए हवाई हमले

-थॉमस मैकिन्टोश

अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में उन ठिकानों को निशाना बनाया गया है जहां से कमांड सुविधाएं दी जाती हैं और मिसाइलें रखी हैं.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसने लाल सागर में हूती विद्रोहियों के कई ड्रोन्स और एक एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइल को भी मार गिराया है.

अमेरिका ने यह हमला इसराइल पर हूती विद्रोहियों के हमले के बाद किया है. हूती विद्रोहियों ने शनिवार को इसराइल के तेल अवीव पर एक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें दर्जनभर से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

हूती एक ईरान समर्थित विद्रोही समूह है, जिसका यमन के उत्तर-पश्चिम इलाक़े पर नियंत्रण है.

अक्तूबर 2023 में ग़ज़ा में युद्ध की शुरुआत के बाद हूती ने इसराइल और अंतरराष्ट्रीय जहाज़ों पर हमला करना शुरू किया था. हूती विद्रोहियों का कहना है कि वो और फ़लस्तीनी एकजुट हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट