अंतरराष्ट्रीय

ज़ीज़ेल पेलीको ने उनका रेप करवाने के मामले में पति समेत 51 लोगों को सज़ा होने के बाद क्या कहा?
20-Dec-2024 9:40 AM
ज़ीज़ेल पेलीको ने उनका रेप करवाने के मामले में पति समेत 51 लोगों को सज़ा होने के बाद क्या कहा?

फ़्रांस की अदालत ने गुरुवार को ज़ीज़ेल पेलीको के रेप मामले में फैसला सुनाया. इस फैसले के बाद ज़ीज़ेल पेलीको ने कोर्ट के बाहर अपना बयान दिया.

उन्होंने कहा कि वो कोर्ट और उसके फैसले का सम्मान करती हैं.

उन्होंने अपने जैसे मामलों के पीड़ितों से कहा कि "हम सब का संघर्ष एक ही है."

उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद अदा किया और कहा कि उनके बयानों ने उनके दिल को छुआ है और हर दिन कोर्ट के ट्रायल में जाने के लिए हौसला दिया है.

इसी के साथ ज़ीज़ेल ने अपने वकील और उनके पूरे मुकदमे को कवर करने वाले पत्रकारों को भी धन्यवाद किया.

ज़ीज़ेल ने ये कहा कि उन्हें अपने गुमनाम रहने के अधिकार को त्यागने और कोर्ट में मुकदमा चलाने का कभी अफसोस नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, "मुझे हमारी सामूहिक क्षमता पर पूरा भरोसा है कि हम एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं जिसमें पुरुष और महिला समान रूप से आपसी सम्मान के साथ संग रह सकते हैं."

फ़्रांस की अदालत ने गुरुवार को ज़ीज़ेल के पूर्व पति डॉमिनिक पेलीको को उनके रेप के मामले में 20 साल की सज़ा सुनाई.

इस मामले में सह अभियुक्त ज्यां पियरे मार्शेल को 12 साल, कंस्ट्रक्शन वर्कर सिमोन एम को 9 साल, प्लंबर अहमद को 8 साल और रिटायर्ड स्पोर्ट्स कोच जोसेफ़ सी को 3 साल की सज़ा सुनाई गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट