अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने की घोषणा पर कनाडा ने उठाया ये कदम
18-Dec-2024 8:41 AM
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने की घोषणा पर कनाडा ने उठाया ये कदम

-होली होंडेरिच

कनाडा ने नए सीमा नियमों की घोषणा की है. इसके तहत देश की अमेरिकी सीमा पर नए सुरक्षा उपायों को लागू करने की बात कही गई है.

नय नियमों में सीमा पर निगरानी मजूबत की जाएगी.

कनाडा ने ये एलान ऐसे समय किया है जब अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वो कनाडा से अमेरिका आने वाले हर उत्पाद पर 25 फ़ीसदी टैरिफ लगाएंगे.

ट्रंप ने कहा था कि कनाडा के ख़िलाफ़ यह टैरिफ प्रवासियों और अवैध ड्रग्स को रोकने के लिए ज़रूरी है.

ट्रंप की घोषणा परअर्थशास्त्रियों का कहना है कि इस तरह के टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट