अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के स्कूल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत
17-Dec-2024 8:41 AM
अमेरिका के स्कूल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत

अमेरिका के मैडिसन में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में 4 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

यह घटना सोमवार की है. पुलिस ने बताया है कि जब वो स्कूल पहुंचे तो हमलावर की भी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने किसी पीड़ित या हमलावर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस को इस गोलीबारी के मक़सद के बारे में फ़िलहाल पता नहीं चला है.

बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में हमलावर को एक महिला बताया जा रहा है.

मैडिसन के पुलिस प्रमुख शॉन बर्नेस ने बताया है कि अधिकारियों को घटनास्थल से एक हैंडगन मिली है.

अधिकारियों ने घटना के चश्मदीदों से अपील की है कि उन्होंने जो कुछ भी देखा है, उसके बारे में पुलिस को जानकारी दें. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट