अंतरराष्ट्रीय

एंटनी ब्लिंकन बोले- सीरिया के विद्रोही गुट एचटीएस के साथ सीधे संपर्क में है अमेरिका
15-Dec-2024 8:38 AM
एंटनी ब्लिंकन बोले- सीरिया के विद्रोही गुट एचटीएस के साथ सीधे संपर्क में है अमेरिका

अमेरिका ने पहली बार माना है कि वो सीरिया में बशर अल-असद की सरकार गिराने वाले विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के साथ 'सीधे संपर्क' में है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ये टिप्पणी जॉर्डन में की है. उन्होंने कहा, "हम एचटीएस और अन्य लोगों के संपर्क में हैं."

हालांकि, अमेरिका ने हयात तहरीर अल-शाम को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.

वहीं जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान साफ़ादी ने कहा कि क्षेत्रीय ताक़तें नहीं चाहतीं कि सीरिया 'अराजकता की स्थिति' में पहुँचे.

सीरिया में पिछले दिनों एचटीएस के नेतृत्व में विद्रोही गुटों ने बशर अल-असद की सरकार को अपदस्थ कर दिया था. इसके बादल एलान किया था कि सीरिया आज़ाद हो गया.

इस दौरान बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए और उन्हें रूस ने शरण दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट