अंतरराष्ट्रीय
गूगल का नया चिप जिसकी स्पीड करेगी कमाल, क्या है ख़ास?
10-Dec-2024 11:31 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-क्रिस वैलेंस
गूगल ने एक ऐसा चिप लॉन्च किया है जो पांच मिनट में उस प्रॉबल्म को हल कर देगा, जिसे दुनिया का सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर दस सेप्टिलियन सालों (10,000,000,000,000,000,000,000,000 साल) में हल करता है.
क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में यह एक अलग तरह का चिप है. पार्टिकल फिजिक्स के सिद्धांतों का इस्तेमाल करके इस चिप से एक नए तरह का बेहद शक्तिशाली कंप्यूटर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
गूगल ने इसे नाम दिया है - विलो
गूगल ने कहा है कि उसका चिप अभूतपूर्व उपलब्धि है.
हालांकि जानकारों का कहना है कि विलो काफी हद तक अभी एक एक्सपेरिमेंटल डिवाइस है, जिसका मतलब है कि वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए एक सक्षम और शक्तिशाली क्वांटम कंप्यूटर अभी भी सालों दूर है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे