अंतरराष्ट्रीय

विद्रोही गुट बोला- सार्वजनिक संस्थानों की बागडोर संभालेंगे प्रधानमंत्री
08-Dec-2024 11:37 AM
विद्रोही गुट बोला- सार्वजनिक संस्थानों की बागडोर संभालेंगे प्रधानमंत्री

दमिश्क पर कब्ज़े के बाद विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम ने दावा किया है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने देश छोड़ दिया है.

विद्रोहियों ने कहा है कि सार्वजनिक संस्थानों की बागडोर अब प्रधानमंत्री संभालेंगे.

हयात तहरीर अल-शाम ने अपने टेलीग्राम चैनल में कहा कि सैन्य बलों के दमिश्क में स्थित सार्वजनिक संस्थानों के क़रीब जाने पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है.

वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो सीरियाई अधिकारियों के हवाले से बताया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद दमिश्क से विमान के ज़रिए किसी अज्ञात जगह के लिए निकल गए हैं.


अन्य पोस्ट